रुद्रप्रयाग। जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 के अंतर्गत पशुपालन, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकास भवन सभागार में समीक्षा की।
बैठक में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने अवगत कराया है कि जिला योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के तहत वर्ष 2023 में किए जाने वाले कार्यों के लिए 2 करोड़ 33 लाख 62 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है। बेसिक शिक्षा के लिए 2 करोड़ 35 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के तहत 22 कार्य किए जाने हैं जिसमें कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम है जिसके तहत कक्षा कक्षों का निर्माण, सुरक्षा दीवार आदि कार्य किए जाने हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा, पशुपालन, पर्यटन, आयुर्वेदिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जो भी निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं उन कार्यों में प्राथमिकता वाले कार्यों को पहले शुरू करते हुए उनके लिए जो भी कार्यवाही की जानी हैं उन पर कार्यवाही तत्परता से करते हुए निर्माण कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि माध्यमिक एवं शिक्षा के अंतर्गत उनके अधीन दो कार्यदायी संस्था कार्य करा रही हैं उनमें फिफ्टी-फिफ्टी प्रतिशत कार्य आवंटित करते हुए तत्परता से कार्य कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता एवं विलंब न किया जाए।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डाॅ. भरत कुमार, अपर संख्याधिकारी सतेंद्र सैनी, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग आशीष बहुगुणा, शिक्षा विभाग के राजेश पुरोहित, पर्यटन व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
