रुद्रप्रयाग।देश में किसी भी प्रकार के नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हमारे शरीर पर होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक हमारी भारत सरकार,राज्य सरकारें, संस्थाएं तमाम कार्यक्रम करती रहती है।फिर भी नशे को जड़ से मिटाने में ना सिफर ही साबित हो रही है ।कारण जब तक नई पीढ़ी के युवा शिक्षित वर्ग स्वयं ही इससे स्वयं जागरूक न हो यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव लिंचोली में साइकिलिंग युवा रवि मेहता और उनके साथियों के कथन हैं। बता दें की विगत दिवस खटीमा से केदारनाथ यात्रा पर अपने मार्गदर्शक रणदीप पोखरिया व कमल बिष्ट के सहयोग से ढाई सौ किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़े हैं की मात्र उद्देश्य व मकसद युवा पीढ़ी को नशा मुक्त कर जागरूक करना।और एक स्वस्थ जीवन की तरफ युवाओं को ले जाना।
उन्होंने बताया की देश की रीढ़ युवा वर्ग फिटनेस के लिए जागरूक रहेगा तो देश को बड़े मुकाम तक ले जाएगा। मार्गदर्शकों के साथ अपने साथियों के साथ लिनचोली पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद सिंह राणा व एस डी आर एफ प्रभारी लिनचोली प्रविंद्र धस्माना ने रवि मेहता उनके साथियों का इस अच्छी पहल की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुवे उनका स्वागत कर लिनचोली में बाबा केदार की प्रतिमा भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया और इस पहल में हर कदम सहयोग करने की बात कही।इस अवसर पर एस डी आर एफ टीम के प्रदीप मेहता,अमित टम्टा,कपिल कुमार,तरुण कुमार,महावीर सिंह ,सागर कुमार,विमल सिंह,अमीर चन्द्र,लक्ष्मण सिंह,किशोर बोहरा सहित तमाम लोग मौजूद थे।
