Oplus_0
ब्यूरो : मोहित शर्मा
हरिद्वार, 6 जून 2025:हरिद्वार की कृषि उत्पादन मंडी समिति यूनियन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने मंडी परिसर में तैनात सचिव से न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें जान से मारने की खुली धमकी भी दी। यह घटना आज दिनांक 06 जून 2025 को घटित हुई, जब संबंधित व्यक्ति मंडी में लाइसेंस से संबंधित किसी विषय पर चर्चा के लिए पहुंचा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति मंडी के संविदा कक्ष में सचिव लवकुश कुमार से तत्काल लाइसेंस जारी करने के लिए तेज आवाज में बहस करने लगा। जब सचिव ने उसे नियमानुसार प्रक्रिया समझाकर समय मांगा तो वह उग्र हो गया और अधिकारियों के कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौच करने लगा। यही नहीं, उसने सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे मंडी परिसर में डर और तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।
सचिव ने इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराई है। अपनी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि यह व्यक्ति पहले भी अभद्र भाषा और धमकी भरे लहजे में अधिकारियों से व्यवहार कर चुका है, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं। आज की घटना के बाद सचिव ने स्पष्ट किया कि यदि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह सरकारी कामकाज और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
सचिव की अपील – सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
सचिव लवकुश कुमार ने अपने पत्र में लिखा:
> “यह व्यक्ति बार-बार गाली-गलौच करता है और आज फिर जान से मारने की धमकी दी गई। मंडी समिति के कार्य में बाधा डालकर सरकारी फाइलें जबरन देखने की कोशिश की गई।”
उनहोंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि संबंधित व्यक्ति पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे मंडी परिसर से प्रतिबंधित किया जाए, ताकि कर्मचारी बिना डर के अपना कर्तव्य निभा सकें।
अब पुलिस पर कार्रवाई का दबाव
इस प्रकरण को लेकर अब मंडी समिति के अन्य कर्मचारियों और व्यापारियों में भी रोष है। सभी की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी अधिकारी को डराने की कोशिश न करे।
