Ahmedabad: Firefighting team at the spot after a London-bound Air India plane crashed moments after taking off from the Ahmedabad airport, Thursday, June 12, 2025. (PTI Photo)(PTI06_12_2025_000093A)
केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को लेकर उत्तराखंड में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों को पार्टी ने रद्द कर दिया है
अहमदाबाद में विमान हादसे को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने दुख व्यक्त किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विमान हादसे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाएं।
इनमें जो कार्यक्रम वर्तमान में संचालित हो रहे होंगे, उन्हें दुर्धटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं, इसी क्रम में आज जिला मुख्यालयों में होने वाले शेष इन्फ्लूएंसर मीट एवं अन्य कार्यक्रम को रद्द किया गया है। यह सभी सांगठनिक कार्यक्रम केंद्रीय नेतृत्व के अगले निर्देशों तक स्थगित रहेंगे।
