अल्मोड़ा-बागेश्वर- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले को विभिन्न योजनाओं व कार्यों की सौगात दी। सीएम ने अल्मोड़ा में 64.64 करोड़ रुपये से अधिक की 26 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 32 योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को 64.64 करोड़ रुपये से अधिक की 26 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 32 योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण किया। हवालबाग खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह योजनाएं जिले के विकास को नई रफ्तार देंगी।
डॉ. रावत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित के लिए किए जा रहे कामों का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जनता से किए गए हर वादे को पूरा प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार कर रही है। इस दौरान पशुपालन, मत्स्य समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उद्योग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर लोगों का निशुल्क उपचार किया। वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, डीएम विनीत तोमर, सीडीओ आकांक्षा कोंडे समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लोकार्पण
विधानसभा क्षेत्र योजनाएं लागत लाख में
द्वाराहाट 6 390.25
जागेश्वर 2 92.16
रानीखेत 5 534.54
सोमेश्वर 10 521.72
अल्मोड़ा 5 498.96
सल्ट 4 488.08
शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र योजनाएं लागत
सोमेश्वर 5 514.54
अल्मोड़ा 5 829.83
जागेश्वर 3 615.93
रानीखेत 6 1134.52
द्वाराहाट 3 628.48
विधायक ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार
विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय विधायक मनोज तिवारी को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। विधायक तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हुई है। सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना चाहिए ताकि जिले के लोगों को हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़े।
बागेश्वर में चार करोड़ से होगा कपकोट बस स्टेशन का निर्माण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को 47.15 करोड़ रुपये की लागत की 14 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।जिला मुख्यालय के नुमाइशखेत मैदान में हुए कार्यक्रम में विकास कार्यों का सीएम ने वर्चुअली शिलान्यास और लोकार्पण किया। 14 योजनाओं में से छह योजनाओं का लोकार्पण और आठ योजनाओं का शिलान्यास हुआ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार बागेश्वर जिले को विकसित जिला बनाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में विभिन्न लोगों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पार्वती दास, विधायक सुरेश गढि़या, जिपं अध्यक्ष बंसती देव, राज्य स्तरीय पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, डीएम अनुराधा पाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, गोविंद सिंह दानू, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सीडीओ आरसी तिवारी आदि थे
इनका हुआ लोकार्पण और शिलान्यास
गोमती पुल के पास बनी विवेकानंद की मूर्ति और चंडिका मंदिर परिसर में बने पार्क का लोकार्पण
4,41,76000 लागत के कपकोट बस स्टेशन का निर्माण कार्य
5,60,14000 लागत के कपकोट-हरसीला-पोलिंग मोटर मार्ग के सुधार कार्य का शिलान्यास किया।
1,12,03000 लागत की खौलसीर पेयजल योजना
1,24,59000 करोड़ लागत के गरुड़-बागेश्वर मोटर मार्ग से फटगली-धमोली-मालूझाल-ओखलसों मोटर मार्ग नव निर्माण
2,37,38000 लागत से गरुड़ क्षेत्र में नहरों का पुनरोद्धार
2,60,88000 करोड़ की रमाडी-कनौली मोटर मार्ग का निर्माण
कपकोट क्षेत्र में 2,74,90000 लागत से बिजली लाइन का पुर्नगठन
11,93,1000 लागत की गुलम-परगड़ मोटर मार्ग स्टेज वन और स्टेज टू का लोकार्पण
3,30,60000 लागत की चनौली-जैनकरास मोटर मार्ग निर्माण और सुधारीकरण
1,81,70000 लागत के नगर पंचायत गरुड़ के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य,
1,70,48000 लागत के हरज्यू मंदिर दफौट
नीलेश्वर मंदिर और चंडिका मंदिर बागेश्वर का सौंदर्यीकरण का कार्य
1,59,49000 की डाक लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण
2,14,58000 के कांडे- थपलिया-पलायन मोटर मार्ग के सुधारीकरण- डामरीकरण कार्य
4,54,07000 लागत की लघु जल परियोजनाओं की लाइनों का सुदृढ़ीकरण, ग्रिड से विद्युत आपूर्ति का कार्य
