नैनीताल, 7 जून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर शनिवार को पहुंचे, जहां उन्होंने मल्लीताल स्थित पंत पार्क में झाड़ू लगाकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस प्रतीकात्मक स्वच्छता अभियान में मुख्यमंत्री स्वयं झाड़ू उठाकर शामिल हुए और जनभागीदारी को स्वच्छ भारत अभियान की आत्मा बताया।
इसके साथ ही उन्होंने पंत पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें और प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने में योगदान दें।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पर्यटक व्यवसायियों से संवाद भी किया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए लोगों से सीधा फीडबैक प्राप्त किया। सीएम ने पर्यटन, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं के विकास पर सुझाव भी आमंत्रित किए और भरोसा दिलाया कि नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का समुचित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
इस मौके पर नगर पालिका प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, और स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। माहौल जन-जागरूकता और सेवा भाव से ओतप्रोत रहा।
सीएम के इस दौरे को स्वच्छता और पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों पर जनसामान्य को जोड़ने का सार्थक प्रयास माना जा रहा है।
