Uttarakhand मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है और अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं भी सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और यात्रा को सुरक्षित बनाने में सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया है। किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
देहरादून। Chardham Yatra 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में चार धाम यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान बताया गया कि चारों धाम में चलने वाली हेली सेवा और चारधाम यात्रा सुचारू रूप से गतिमान है।स बैठक में सभी उच्च अधिकारी एवं सभी जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
