हरिद्वार। एक घंटे की बारिश से कांवड़ बाजार और पार्किंगों में जल भराव हो गया। हिल बाईपास मार्ग पर मलबा आ गया। जिसके चलते लोगों को परेशानियां हुई। कांवड़ मेले के दौरान दस जुलाई से हिल बाईपास मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला जाना भी है। शुक्रवार दोपहर में एक घंटे की बारिश हुई। इसके बाद तेज धूप निकल गई।
लेकिन तब तक शहर के कई हिस्सों में पानी भर चुका था। चमगादड़ टापू पार्किंग और कांवड़ बाजार में आधा फिट तक पानी भर गया। बैरागी कैंप में कीचड़ हो गया। पंतद्वीप पार्किंग का भी यही हाल था। हिल बाईपास मार्ग को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर पर मलबा आ गया। जबकि नाला नंबर 37 के पास भी सड़क पर मलबा आ गया। इधर, गुरुवार को जिलाधिकारी ने 24 घंटे में पार्किंगों से पानी निकालने के निर्देश दिए थे।
